सोनभद्र | ओबरा नगर पंचायत प्रत्याशी संजू देवी ने स्टाम्प पे लिख के दिया, कहा निभायेगें वादा

Original Content Publisher   -  11 mnths ago

सोनभद्र | जिले के ओबरा नगर पंचायत की निर्दल प्रत्याशी संजू देवी जिन्हे कंघा निशान मिला है ने अपने वादों को हर हाल में निभाएगी ये जताने के लिए साजू देवी ने स्टाम्प पेपर  पे लिख के जनता को दिया है | उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की शायद संजू देवी पहली प्रत्याशी होंगी जिन्होंने स्टेम पे लिख के दिया है की हम वदा निभायेगें, ये पहल काफी चर्चा में है और इसकी बड़ी सराहना भी हो रही है 

a8b5b7e8-273c-4529-9ba3-8c8fa4273d66.jpg

लगातार 20 साल से ओबरा की जनता के सेवा में लिप्त ओबरा निवासी आनंद पटेल दयालु भी उतरे संजू देवी के पूर्ण समर्थन में और हर हाल में जनता का साथ देने के लिए किये अपील----

आनद पटेल दयालु के वाल से-----

संघर्ष बनाम-राजनीतिक दल/जाति की लड़ाई है ओबरा नगर पंचायत में

अब आप किसको महत्व देते हैं यह आप जानते होंगे

आप राष्ट्रभक्त हैं कि अंधभक्त हैं की जाति भक्त हैं यह आपको तय करना है

अगर आप राष्ट्रभक्त हैं तो यह शब्द आपके लिए हैं यह विचार आपके लिए हैं अगर आप अंधभक्त हैं तो आप इसे मत पढ़िए गा आपको अच्छा नहीं लगेगा ।

20 वर्षों से संघर्ष कर रहा हूं कभी चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला और आगे क्या होगा मैं जानता नहीं लेकिन मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में ओबरा नगर पंचायत का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाए और सबसे अच्छा और भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत ओबरा हो हमारा।

चुनाव मैदान में बहुत से राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी दिए हैं

उनसे सवाल पूछिए और हमसे भी

1- पिछले 5 वर्षों में आपने क्या-क्या काम किया है ?

2- कोरोना काल के विपरीत समय में नेताजी आप कहां थे  ? जब जनता को सबसे ज्यादा जरूरत आप की थी।

3- भलुआ टोला, बिल्ली ,न्यू कॉलोनी ,श्रीराम नगर ,गजराज नगर में एक भी लाइट नहीं लगाई जा रही थी नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो रही थी एक भी रुपए का टेंडर नहीं हो रहा था तो नेता जी आपने क्या-क्या संघर्ष किया ?

5- नगर पंचायत के बजट का पैसा तो चपरासी भी खर्च कर सकता है आपने अपने दम पर क्या-क्या कार्य किए हैं ?

हमने अपने संघर्षों के आधार पर समर्थन दिया है और उनसे जनता के लिए स्टांप पर नौटरी करा कर आम आदमी को दिया है जिससे भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत ओबरा बन सके उत्तर प्रदेश की राजनीति में पहली बार होगा जहां 24 घंटे में समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को प्रेरित किया जाएगा यह इतिहास होगा इन सभी सवालों का जवाब आपको हमारा anandpateldayalu.in पर मिल जाएगा जो प्रत्याशी आ रहे हैं या जो उनके समर्थक आ रहे हैं उनसे जरूर सवाल पूछिए और बिना पूछे अगर आप अपने मत का प्रयोग करते हैं तो आपको यह कहने का अधिकार नहीं है कि नेता काम करने वाला चाहिए

ओबरा नगर पंचायत के सम्मानित मतदाता गण आप अपने मुद्दे याद रखिएगा तभी आपको अपना हक मिल पाएगा ।

बहरूपिया टाइप के लोग अब आपके बीच वोट मांगने आएंगे तो आप पूछिए गा की जब वीआईपी रोड की सब्जी की दुकान उखाड़ दी गई थी तो आप कहां थे |

जब 40 साल पुरानी फैक्ट्री भारत सीमेंट पाइप की फैक्ट्री को नगर पंचायत ने प्रभावित करने के लिए अपना बैरियर लगा दिया था जिसमें 40 मजदूर और एक फैक्ट्री ऑनर प्रभावित हो रहे थे तब आप कहां थे |

मेन मार्केट में मुर्गे की दुकान बंद करा दी गई तब आप कहां थे |

कांशी राम आवास के बच्चे ठंड में ठिठुर रहे थे तब आप कहां थे |

भलुआ टोला, बिल्ली, न्यू कॉलोनी ,श्रीराम नगर, गजराज नगर में एक भी लाइट नहीं लगाई जा रही थी तो आपने क्या संघर्ष किए ।

जब कोरोना काल का विपरीत समय था जनता को सबसे ज्यादा जरूरत नेता की थी नेताजी गायब थे फिर भी फिर भी किसी ना किसी बहाने चुनाव मैदान में हैं आम आदमी आप अपना चिंतन और मनन करिए |

जब संघर्ष करने की बारी आई तो हमारा साथ छोड़ने वाले लोग भी मैदान में हैं किसी का सहयोग भी कर रहे हैं अब सवाल आपसे है कि आप अपना मत किसे दे रहे हैं और क्यों दे रहे हैं  |

जो चालाकी से मुद्दों को दरकिनार कर देते हैं और आपके काम कभी नहीं आते कभी सोच कर देखिए गा वह भी आपके बीच नेता है यही तो दुर्भाग्य है कि कुछ लोग बहुत ही चालाकी से राजनीति में अपने पैर पसारे हुए हैं उसमें केवल आपका नुकसान है आम आदमी का नुकसान है अगर आप अभी चिंतन नहीं किए तो बड़ा ही पछताएंगे |

इन सभी मुद्दों पर प्रमुखता से संघर्ष करके आपको आपका अधिकार दिलाने का काम आपका भाई आपका बेटा आनन्द कुमार उर्फ आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस युवा मंच ने किया चाहे उसके लिए 70 बार विरोध प्रदर्शन करना पड़ा हो चाहे 200 बार ज्ञापन देना पड़ा चाहे सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए शासन में जाना पड़ा चाहे अपने नेता माननीय अनुप्रिया पटेल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस जी से पत्र लिखवाना पड़ा अब आप तैयार हो जाइए सही चयन करने के लिए

चुनाव के पहले चुनाव के बाद दयालु हमेशा आपके साथ

                20 वर्षों से लगातार संघर्षरत

संर्घषो का साथी आनन्द कुमार उर्फ आनन्द पटेल दयालु 9450381000

http://anandpateldayalu.in



345070437_905788307199792_7862037046287655814_n.jpg



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin